जैसा की हम सभी जानते है की खुश रहना हम सबके जीवन के लिए कितना लाभकारी है और जिस तरह से एक छोटी सी स्माइल हमारे फोटो को इतना खुबसूरत बना देती है वैसे ही अगर हम अपनी असल जिंदगी में खुलकर हसेंगे तो हमारी जिंदगी कितनी खूबसूरत हो जाएगी ये तो आप समझ ही सकते है और इसीलिए हम आपके लिए लेकर आते हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है |
1. एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है।
2. किसी ने पूछ — जीवन क्या है?
तो जवाब मिला — आज के समय में
Facebook और Whats’app
से बचा हुआ समय ही जीवन है।
5. एक औरत ने अपनी पड़ोसन से पूछा — क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है,
जिसके बाल सफेद हो और डाई कर के जवान बनने की कोशिश करता हो…? चार कदम चलने पर, जिसकी सांस फूल जाती हो…
दफ्तर से घर आकर शराब पीना शुरू कर देता हो और खाना खाते ही कुत्ते की तरह सो जाता हो…!
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो..?
पड़ोसन — नहीं, हरगिज नहीं। भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी..!
औरत — तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो…!!!
6. पति-पत्नी सफर कर रहे थे, तभी एक भिखारी आया…
पति अभी पर्स निकाला ही रहा था कि…
भिखारी बोला- जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे!
फिर क्या… पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए…!!!
7. पप्पू एटीएम गया… तभी
वहां एक आंटी मिल गईं…
आंटी- अरे, तुम यहां कैसे..?
पप्पू — बस आंटी, एटीएम से
पराठे निकलवाने आया था…!!!
8. एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया…
पायलट (यात्रियों से) बोला — किसी को
बचने की दुआ आती है क्या…?
एक बाबा खुश होकर बोले — हां, मुझे आती है।
पायलट — ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए, एक पैराशूट कम है…!!!
बाबा बेहोश…